देशबड़ी खबरें
आतंकियों से जवानों की मौत का बदला ले सरकार: गिरिराज सिंह

- केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के मुद्दे पर कहा है कि अब वक्त आ गया है कि सरकार आतंकवादियों के साथ जैसे को तैसा(Tit for Tat) की नीति अपनाएं.
- गिरिराज सिंह ने इशारों में कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर भी हमला बोला और कहा कि ऐसे लोग अलगाववादियों से जाकर गले मिलते हैं.
- केंद्रीय मंत्री ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती हैं और उन्हें अपना बेटा मानती हैं.
- केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, आतंकवादियों को बेटा कहने वाले, पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले लोगों और आतंकवादियों के साथ वही सलूक होना चाहिए जो कल पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के साथ हुआ.
- गिरिराज सिंह ने कहा कि पुलवामा की घटना से पूरा देश आहत है और अब वक्त निकल चुका है कि आतंकवादियों और पत्थरबाजों के साथ नरमी दिखाई जाए. सिंह ने कहा कि वक्त आ चुका है कि आतंकवादियों और पत्थरबाजों के साथ जैसे को तैसा की नीति अपनाई जाए.
- गिरिराज सिंह उन राजनीतिक नेताओं और पार्टियों पर भी जमकर बरसे जो पत्थरबाजों और आतंकवादियों के मानव अधिकार की वकालत करते हैं.
- उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ अब किसी प्रकार की रियायत नहीं बरतनी चाहिए और सरकार को इस घटना का बदला लेना चाहिए.