- बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री तरूण चुग ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत के मन की बात कार्यक्रम को लेकर उनकी सरकार लोगों तक जा रही है और इसके लिए 300 रथ तैयार किए गए जो 5 करोड़ लोगों के लिए हमने निकाले हैं.
- उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार और मोदी जी झूठे वादे नहीं करते, हमने एमएसपी लागू ही नहीं किया उसका फार्मूला भी निकाला, प्रधानमंत्री सिचाई योजना, फसल बीमा योजना सबसे परिपक्व योजना है, इतना काम करने के बाद मोदी जी के मन के है कि किसान फॉर्मर क्षेत्र को और कैसे आगे बढ़ाए, गर्व है कि 2014 में मोदी जी ने स्किल मिनिस्ट्री बनाई, युवाओं के लिए बहुत कुछ काम हुआ, स्टार्टअप से युवाओं को फायदा हुआ, 15 करोड़ मुद्रा लोन लोगो ने लिए है’.
- उन्होंने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के तहत पदाधिकारी जनता विभिन्न माध्यमों से सुझाव ले रहे हैं. श्री चुग ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं, लोकतंत्र कभी भी एक साइड का नहीं होता, भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही नीचे से सुझाव लेती है, इस बार हमने इसे व्यापक स्तर पर सुझाव लिया है, 100 फोकस ग्रुप बनाए गए हैं, ये सभी सुझाव 3 मार्च को पहुंचेगे.