रायपुर
- निलंबित आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता की सहयोगी स्टेनो रही रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मिली है.
- रायपुर में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति पाई गई है.
- साथ ही केरल के कोल्लम के बैंक खाते में कई बड़े लोगों से लेनदेन के डिटेल मिले है.
- आज इस मामले में रेखा नायर के खिलाफ ईओडब्लू में एफआईआर दर्ज होगी.
- ये भी बताया जा रहा है कि मुकेश गुप्ता की सहयोगी रही रेखा नायर पिछले चार वर्षों से ईओडब्ल्यू में पदस्थ थीं, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने उन्हें ऑफिस में कार्य करते नहीं देखा. बावजूद इसके नायर को नियमित वेतन का भुगतान भी हो रहा था.
- मुकेश गुप्ता से पूछा गया है कि ईओडब्ल्यू में कार्यरत रेखा नायर को 730 दिन की छुट्टी किस नियम से दी गई है.
- अब रेखा नायर की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं.
- बता दें कि रेखा नायर को 12 दिसंबर 2018 से 12 दिसंबर 2020 तक की छुट्टी दी गई थी.
- नियमों के मुताबिक छुट्टी देने का अधिकार प्रशासकीय विभाग को है.
- सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एसीएस गृह आरपी मंडल को डीजी गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया.
https://www.youtube.com/watch?v=VMXP4o1m2Lc