खून से रंग गया ग्रेटर नोएडा, भाजपा नेता सहित तीन की हत्या
यूपी – ग्रेटर नोएड में बुधवार की देर शाम हुई सनसनीखेज वारदात में बीजेपी नेता सहित तीन लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया, मामला दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा का है, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक बीजेपी नेता की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया, इस वारदात में भाजपा नेता के दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए, जबकि बेखौफ बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की इस वारदात को दिन दहाड़े ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि स्थानीय बीजेपी नेता शिवकुमार अपने दो निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ कहीं जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी फार्च्यूनर कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इससे पहले कि वे संभल पाते गोली उन तीनों को जा लगी, मौके पर ही शिवकुमार और उनके दोनों सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेर कर बदमाशों को तलाश करने की कोशिश भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया, वहीं इस वारदात के बाद मौका-ए-वारदात पर इलाके के लोगों को हुजूम जमा हो गया, फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है ।