एनसीआर में दिखा विकास दुबे, गुड़गांव कमिश्नर बोले, लंगड़ा कर चलता है, बचकर न जाने पाए

नईदिल्ली, कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी और सरगना दिल्ली व एनसीआर में देखा गया है. गैंगस्टर विकास दुबे के फरीदाबाद में में देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस ने उस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें उससे मिलता जुलता शख्स नजर आ रहा है. यहां मंगलवार को हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस की एसटीएफ ने छापेमारी की थी।
इस सूचना के फौरन बाद पुलिस हरकत में आ गई है, गुड़गांव के कमिश्नर केके राव ने सभी पुलिसकर्मियों को एक ऑडियो जारी किया है, उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। उन्होने कहा है कि विकास दुबे गुड़गांव में एंट्री कर सकता है। कमिश्नर केके राव ऑडियो में कह रहे हैं कि विकास दुबे के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है। वह थ्री-व्हीलर या टैक्सी में एंट्री कर सकता है । वह हल्का सा लंगड़ा के चलता है। सभी बॉर्डर एरिया पर नजर रखी जाए। वह बचकर नहीं निकलना चाहिए। ये वही विकास दुबे है, जिनसे यूपी में हमारे पुलिस कर्मचारी मारे हैं।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।