छत्तीसगढ़रायपुर

विधानसभा रोड में आरती ग्रुप का तीन दिवसीय आवसीय मेला

रायपुर

आरती ग्रुप के द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय आवास मेला का आयोजन विधानसभा रोड मोवा में अशोका इम्प्रेशन में किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले मेले में फ्लैट की बुकिंग कराने से 5 से 15 लाख रुपए तक की बचत किया जा सकता है.

यहां करें संपर्क

अशोका इम्प्रेशन में बने नए ब्लॉक डी में फ्लैट्स की स्पॉट बुकिंग विशेष ऑफर्स और कई बेहतरीन सुविधाओं के साथ करवा सकेंगे. आवास मेला से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मोबाइल नंबर 9770550550 और 9826614343 पर ली जा सकती है.

21 से 90 लाख रुपए तक की रेंज में फ्लैट उपलब्ध

आवास मेले में लोग अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक फ्लैट की स्पॉट बुकिंग करा सकेंगे. अशोका इम्प्रेशन में 21 से 90 लाख रुपए तक की रेंज में फ्लैट उपलब्ध हैं. आधुनिक सुविधाओं और शानदार एमीनिटीज से लैस आवासीय योजना के चार ब्लॉक में 350 से ज्यादा फ्लैट्स हैं. मेले में चौथे नए ब्लॉक में उपलब्ध फ्लैट्स की स्पॉट बुकिंग की जाएगी. नए ब्लॉक में दो और तीन बीएचके वाले 42 फ्लैट्स हैं. इसमें टू-बीएचके फ्लैट्स 1380 वर्गफीट और थ्री-बीएचके वाले फ्लैट्स 1881 से 2146 वर्गफीट की साइज में है. अपार्टमेंट में फ्लैट्स के अलावा पेंट हाउस का भी विकल्प है. फिलहाल यहां 200 से ज्यादा परिवार एक साथ रह रहे हैं.

भरोसे का प्रतीक आरती ग्रुप

आपको बता दें कि आरती ग्रुप रियल एस्टेट में एक स्थापित कंपनी है. कंपनी ने पिछले 28 साल में शहर में 12 से ज्यादा लैंडमार्क प्रोजेक्ट बनाए हैं. यह ग्रुप अब तक 75 लाख वर्गफीट से ज्यादा का कंस्ट्रक्शन कर चुकी है. आरती इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अशोक मूंदड़ा ने बताया कि मार्च में अच्छी सेविंग के साथ एक सही इन्वेस्टमेंट करने के लिए यह बढ़िया अवसर है. आवास मेले में सभी सहूलियतों के साथ घर के सपने को पूरा करने का अच्छा मौका है. आवासीय परिसर सभी सुविधा के साथ तीसरी नजर की कड़ी सुरक्षा में है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button