मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
सबूत मांगने वाले दिग्विजय चुल्लू भर पानी में डूब मरें: कैलाश विजयवर्गीय

- एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले दिग्विजय सिंह को आज बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने करारा जवाब दिया.
- उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह को चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए.
- दिग्विजय सिंह विक्षिप्त हो गए हैं.
- इसलिए इस तरह के बेशर्मीपूर्ण बयान दे रहे हैं.
- दिग्विजय सिंह अपने बेटे को सेना में भेजकर देखें और महसूस करें कि जो मां बाप अपने बेटों को सीमा पर लड़ने के लिए भेजते हैं, उनका कलेजा कैसा होता है.
- उन्होंने कहा कि जो जवान दुश्मनों की छाती पर मूंग दलकर आता है उससे दिग्विजय प्रमाण मांगते हैं.
- इंदौर में बीजेपी के सैनिक सम्मान समारोह में सैनिकों का सम्मान करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विंग कमांडर अभिनन्दन को मोदी की तिरछी नजर ने छुड़वाया और ये प्रो पाकिस्तानी लोग पाक पीएम इमरान खान को श्रेय दे रहे हैं.
- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बाहर के दुश्मनों से तो सेना निपट लेगी, लेकिन हमें देश के भीतर छिपे आंतरिक दुश्मनों से भी निपटना है.