मनी

सरकार के बोइंग 737 मैक्स पर बैन लगाते ही दोगुने से ज्यादा हुआ हवाई किराया

सरकार के बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ानों पर रोक लगाने के बाद देश में हवाई किराए में तेज बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को देश के बड़े हवाई रूट्स पर किराये में दोगुने से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई है. ई-कॉमर्स वेबसाइट यात्रा.कॉम की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, सफर से ठीक पहले हवाई टिकट लेने पर किराया मुंबई-बेंगलुरु, बेंगलुरु-मुंबई, चेन्नई-दिल्ली, दिल्ली-कोलकाता और मुंबई- चेन्नई जैसे अहम मार्गों पर पिछले साल 13 मार्च की तुलना में दोगुने से अधिक बढ़ गया है.

आपको बता दें कि मुंबई-दिल्ली, बेंगलुरु-दिल्ली, मुंबई-बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली-कोलकाता, मुंबई-हैदराबाद और मुंबई-चेन्नई जैसे हवाई रूट्स पर भी पिछले साल की तुलना में गुरुवार किराए में दोगुने से ज्यादा की बढ़त आई है.

किराया 5,671 से बढ़कर 20,329 हुआ-यात्रा.कॉम के आंकड़ों से पता चला है कि 14 मार्च को मुंबई-चेन्नई रूट पर टिकट की कीमतें बढ़कर 20,329 रुपये हो गई. पिछले साल 14 मार्च को यात्रा से ठीक पहले टिकट लेने पर किराया 5,671 रुपये था. इसके मुताबिक, 14 मार्च को मुंबई-दिल्ली मार्ग पर यात्रा से ठीक पहले टिकट लेने पर किराया 13,495 रुपये है, जिसमें पिछले साल 14 मार्च की तुलना में 137 फीसदी की वृद्धि हुई है.

क्या है मामला

आपको बता दें कि इथोपियन विमान दुर्घटना के बाद दुनियाभर के कई देशों ने बोइंग मैक्स विमानों पर रोक लगा दी है. भारत ने भी इन विमानों पर रोक लगाई है साथ ही बुधवार को बाहर से आने वाले बोइंग विमानों पर भी बैन लगा दिया गया है.

रोक कब तक, अभी साफ नहीं

एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए ने साफ किया कि बोइंग 737 मैक्स विमानों को लेकर स्थिति साफ होने तक यह रोक जारी रहेगी. इथोपिया में रविवार को बोइंग 737 मैक्स विमान के क्रैश होने के बाद दुनिया के ज्यादातर देश बोइंग के इन विमानों पर रोक लगा चुके हैं. अक्टूबर में ऐसा विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button