छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
ओड़िशा : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे चुनाव प्रचार-प्रसार
रायपुर
- लोकसभा और विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए ओड़िशा कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो चुकी है. 40 नामों की लिस्ट जारी की गई.
- जिसमें छतीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
- छत्तीसगढ़ से सटे पड़ोसी राज्य ओडिशा में कई जगह सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव की सभाएं होगी.
- खास बात ये है कि सीएम बघेल पहले भी राहुल गांधी के साथ ओडिशा जा चुके हैं.
- हाल ही में तीन राज्यों में दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीएम भूपेश बघेल को अपने साथ ले गए थे.
- सीएम भूपेश बघेल की आक्रामक शैली के भाषण को देखते हुए ओडिशा में होने वाली आमसभाओं में उनका प्रभाव देखने को मिलेगा.
- विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ओड़िसा कांग्रेस प्रचार-प्रसार में किसी भी तरीके से कोई भी कमी नहीं रखना चाहती है.
- ऐसे में सीएम भूपेश बघेल की आक्रामक शैली का फायदा ओडिशा में कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक बता दे कि लोकसभा के साथ ही ओड़िशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव भी होंगे.