
विजय पचौरी ,जगदलपुर
- भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.आज नाम निर्देशन पत्र भरने की आखिरी तिथि थी .
- बैदू के नामांकन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पूर्व मंत्री केदार कश्यप महेश गागड़ा, सासंद दिनेश कश्यप.
- पूर्व विधायक संतोष बाफना सहितअन्य कई बड़े नेता मौजूद थे.
- सर्वप्रथम शहर के टाउन क्लब मैदान में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उसके बाद रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे.पूर्व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बैदूराम कश्यप रिटर्निंग ऑफिसर अय्यज तम्बोली के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
- बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है मतदान के लिए महज 17 दिन ही शेष रह गए हैं इन 17 दिनों में दोनों ही पार्टी को कड़ी मेहनत करनी होगी.
- भाजपा ने चित्रकूट से पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है तो काग्रेस ने वर्तमान विधायक दीपक बैज को टिकट दिया है नामांकन दाखिले में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री ने नामांकन के बाद मीडिया से चर्चा करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर में 15 सालों के दौरान काफी काम किए हैं उन्हीं कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता भाजपा को जरूर वोट करेगी श्री सिंह ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीत रहे हैं