छत्तीसगढ़रायपुर

मॉडल आंचल यादव हत्या मामले में नया मोड़

  • मॉडल आँचल यादव​ की हत्या मामले में पुलिस को जाँच के दौरान नए तथ्य मिले है,
    पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के निर्देश के बाद बालोद पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी की अगुवाई में गठित टीम ने बुधवार को रायपुर स्थित फ्लावर वैली में आंचल के घर पर छापामार कार्रवाई में कई आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की है.
  • पुलिस ने एक लैपटॉप, चार पैन ड्राइव, एक हार्डडिस्क सहित कई तरह की सीडी और कम उम्र की लड़कियों की अश्लील तस्वीरों की जप्ती बनाई है. इन लड़कियों के साथ रायपुर शहर के कई रसूखदार घरानों के लड़कों की तस्वीरें भी है. इसके अलावा पुलिस को भारतीय वन सेवा के 19 ऐसे अफसरों के बारे में भी पता चला है जो आंचल के संपर्क में थे.
  • पुलिस को विनय विपिन बिहारी नाम के एक ऐसे कोयला कारोबारी के बारे में भी जानकारी मिली है जिसने आंचल को फ्लावर वैली में मकान दिलवाया था.
  • बताते हैं कि यह कोयला कारोबारी आंचल के घर नियमित रुप से आया- जाया करता था,
    कोयला व्यापारी से उसके संबंधों को लेकर पुलिस जल्द पूछताछ कर सकती है अभी फ़िलहाल कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. इसी तरह बालोद के एक युवा नेता पर भी शक की उंगलियां उठ रही हैं.
    मालूम होवे कि बालोद के गुरुर थाना अंतर्गत नहर में मॉडल आँचल यादव​ की कल लाश बरामद हुई है. आँचल यादव के शरीर पर चोट के भी निशान हैं. शव रस्सी से बंधा हुआ था. कई हाईप्रोफाइल लोगों पर भी हत्या की आशंका जताई जा रही है,
  • मूल रुप से धमतरी की रहने वाली आंचल वैसे तो एक साधारण परिवार से हैं, लेकिन पैसों की चमक-दमक और ऐशो-आराम की जिंदगी ने उसे बेहद हाईप्रोफाइल बना दिया था.
  • वह पहली बार सुर्खियों में तब आई जब उसने धमतरी के एक रेंजर के साथ खुद की आपत्तिजनक तस्वीरों को सार्वजनिक किया. आंचल का आरोप था कि रेंजर लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.
  • पुलिस ने तब आंचल की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय रेंजर की रिपोर्ट को तव्वजो दी थीं और उसे ढाई महीने जेल में रहना पड़ा था.
  • अभी चंद रोज पहले जब उसकी हत्या हुई तब वह धमतरी में थीं.
  • पुलिस को शक है कि कुछ लोग धमतरी से ही उसका अपहरण कर बालोद ले गए थे और गुरुर नहर में उसे मारकर फेंक दिया गया. बहराल पुलिस जप्त किए लैपटॉप, पैन ड्राइव की जांच कर रही है.
  • पुलिस ने घटना के बाद जो मोबाइल जप्त किया है उसमें कई रसूखदार लोगों का मैसेज भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button