छत्तीसगढ़धमतरीबड़ी खबरें
भाई ने की थी मॉडल की हत्या, चाल-चलन से था परेशान

रायपुर
- छालीवुड अभिनेत्री और मॉडल आंचल यादव हत्याकांड का आखिरकार पर्दाफाश हो गया।
- पुलिस के अनुसार आंचल की हत्या उसके सगे भाई सिद्धार्थ यादव ने ही की थी।
- वह बहन के चाल-चलन से परेशान था। पुलिस को शुरू से ही उस पर शक था। शनिवार को सिद्धार्थ यादव से घंटों पुलिस ने पूछताछ की।
- उसके अलग-अलग बयान ने पुलिस के शक को यकीन में बदल दिया।
- अंतत: कड़ाई बरतने पर वह टूट गया और आंचल की हत्या कर उसकी लाश को रस्सी से बांधकर गंगरेल सिंचाई नहर में फेंकना कबूल कर लिया।
- हालांकि पुलिस ने अभी तक अधिकृत तौर पर हत्याकांड का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अफसरों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि सिद्धार्थ से हत्याकांड की सिलसिलेवार जानकारी ली जा रही है।
- इस हत्याकांड में उसकी मां की भी भूमिका सामने आ रही है।
- बालोद पुलिस रविवार को इस मामले का खुलासा कर सकती है।