रायपुर : तेज रफ्तार कार की ठोकर से एक्टीवा सवार युवती की घायल हो जाने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोकुल अपार्टेमेंट सिविल लाईन रायपुर निवासी कविता महापात्र 34 वष्र पिता स्व.राधेश्याम महापात्र ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अवंतिबाई रोड श्री मेडिकल के पास कार क्रमांक सीजी 04-एमए/0756 के चालक ने ठोकर मार दिया जिससे चलते वह गिर कर घायल हो गई गई व एक्टीवा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279,337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
Please comment