चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर
कांग्रेस और बदलेश बताएं, ये आरजी कौन हैं- डॉ. रमन
रायपुर
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में आरोपी बिचौलिए की डायरी में आरजी नाम का बार-बार उल्लेख होने पर निशाना साधा है।
- उन्होंने सवाल किया कि ये आरजी कौन है?
- डॉ. सिंह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में बताया है कि इस मामले की जांच के दौरान आरोपी बिचौलिए की डायरी में सन 2004 से सन 2016 के बीच आरजी को 50 करोड़ रुपए देने का जिक्र है।
- यह नाम डायरी में बार-बार आया है।
- कांग्रेस बताए कि यह आरजी कौन है?
- क्या इस गुप्त नाम का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कोई कनेक्शन है?
- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा कि सन् 2004 में 55 लाख की प्रॉपर्टी के मालिक राहुल गांधी की घोषित सम्पत्ति 10 वर्षों में 9 करोड़ कैसे हो गई? आय के किसी बड़े स्रोत के बिना राहुल गांधी आलीशान जिंदगी जी रहे हैं, विदेशों में छुट्टियां मनाने जाते हैं।
- कांग्रेस स्पष्ट करे कि इसके लिए क्या राहुल गांधी कारोबार में रातों-रात अमीर बनने की चाह रखने वालों के साथ गुपचुप सौदे करते रहे हैं?
- भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष कर कहा कि जरा वे इस आरजी की खोज भी कर लें।
- चुनावी स्वार्थ के वशीभूत प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह बदलापुर की राजनीति पर आमादा हैं, उन्हें प्रदेश की जनता को साफ करना चाहिए कि यह आरजी कौन है?
- भूपेश चाहे तो इसके लिए भी एकाध एसआईटी गठित कर लें।