देश
बेंगलुरु : पत्र के जरिए बीजेपी सांसद को मिली धमकी
बेंगलुरु ; कर्नाटक से बीजेपी सांसद ने अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें पत्र के जरिए धमकाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत सांसद ने धारवाड़ कमिश्नर से की है। शिकायत के मुताबिक, उन्हें एक मंत्री के खिलाफ न बोलने की हिदायत दी गई है। बीजेपी सांसद प्रह्रलाद जोशी धारवाड़ कमिश्नर के पास जाकर शिकायत की कि उन्हें पत्र लिखकर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकी मिली है। पत्र के जरिए चेतावनी दी गई है कि मंत्री विनय कुलकर्णी के खिलाफ वह कुछ भी न बोलें।