बस्तर : आश्रमों और हॉस्टलो के हजार से ज्यादा छात्र नक्सलियों की सप्लाई का हिस्सा पहुंचाते हैं सामान
छत्तीसगढ़ बस्तर अब तक बंदूक के बल पर आम आदिवासियों को अपने संगठन से जुड़ने वाले नक्सली अपना दायरा बढ़ाने में जुट गए हैं हाल में ही आश्रम और छात्रावासों में कई खुलासे हुए हैं जिनमें छात्रों का नक्सली कनेक्शन सामने आया है लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा गंभीर और चिंताजनक है बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में आश्रम व छात्रावासों में एक हजार से ज्यादा छात्र नक्सलियों से जुड़े हुए हैं
यह सप्लाई के तौर पर नक्सलियों तक चाहे अनचाहे सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं कई दिनों से इनपुट के बाद तैयार खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कई जगह बच्चे नक्सलियों के लिए काम कर रहे हैं
नक्सलियों को इन के जरिए दवाएं रोजमर्रा की जरूरत के सामान आसानी से पहुंचा रहे हैं नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर अब सिर्फ हथियार की सप्लाई का जिम्मा है पुलिस की चौकसी बढ़ने के बाद नक्सलियों ने समांतर व्यवस्था तैयार की है अंदरूनी इलाकों को बनाया टारगेट छात्रों से फिलहाल दवाओं की सप्लाई कराई जा रही है
जरूरत होने पर चुनिंदा छात्रों को नक्सली अपने साथ अपनी मिलिट्री कंपनी में भी जोड़ने की तैयारी में हैं नक्सलियों ने इस काम के लिए अंदरूनी इलाकों के गांव को चुना है क्योंकि यहां लोग की नजर कम पड़ती है