छपरा ; ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत
छपरा ; बिहार के सारण जिले के भेलदी थाना क्षेत्र के राजा चौक के पास रविवार को एक बेकाबू ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सवार पिता और पुत्र की मौत हो गई। हादसे में महिला घायल हो गई है। पिंकी देवी को गंभीर रूप से सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के एक बैंक में काम करने वाले अजय कुमार सिंह, बेटे औरव कुमार और पत्नी पिंकी देवी के साथ छपरा में शादी समारोह में भाग लेने के लिए आए हुए थे।
शादी समारोह के बाद वह अपने घर परसा के छपरा गांव जा रहे थे। भेलदी के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कारण कार असंतुलित हो गई और 20 फीट नीचे खाई में पलट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और कार से घायल महिला और शव को निकाला। घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।