
रायपुर-अंबिकापुर : सरगुजा संभाग के दौरे पर गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लापरवाही करने वाले दो एसई तथा 7 डीई को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग के दौरे पर कल अंबिकापुर में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट कर दिया था कि लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाएगा। उनकी बात सच भी हुई और सरगुजा संभाग में लगातार व्याप्त विद्युत समस्या को देखते हुए तथा आमजनों से प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर सीएम श्री बघेल ने वहां के 2 एसई (अधीक्षण यंत्री) तथा 7 डीई (डिवीजनल इंजीनियर) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दे दिया है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में तथा संभाग के अधिकांश जिलों में व्याप्त विद्युत समस्या को लेकर क्षेत्रीस विधायकों ने भी मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इसके बाद ही यह कड़ाई बरती गई है।
ये खबर भी पढ़ें – राजधानी रायपुर गोलीकांड का फरार आरोपी भिलाई में गिरफ्तार
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि कृषकों को होने वाली दिक्कतों को भी तत्काल दूर किया जाए। कृषकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए इनके निराकरण के लिए त्वरित कदम उठाया जाए। कृषकों को बैंकों से ऋण प्राप्ति और ऋण अदायगी में भी किसी तरह की दिक्कत न हो, यदि कृषकों को कोई समस्या होती है और यदि इसका निराकरण नहीं होता तो इसके लिए संबंधित जिले के कलेेक्टर को दोषी माना जाएगा। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद अब उम्मीद है कि कामकाज में काफी कसावट आएगी और आमजनों के साथ ही विशेष रूप से कृषक वर्ग को इससे काफी फायदा होगा।