धमतरी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में आगामी 10 जनवरी से अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। प्रशिक्षण की इच्छुक 18 से 45 वर्ष तक के आयु की ग्रामीण बेरोजगार महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित यह प्रशिक्षण निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त है जिसके लिए 35 सीट आरक्षित हैं। प्रशिक्षण के इच्छुक बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो कॉपी और चार पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा ग्रामीण स्व रोजगार विकास संस्था में उपस्थित हो सकते हैं। ज्ञात हो कि प्रशिक्षण के दौरान अगरबत्ती निर्माण की मशीन, मशीन से संबंधित समस्या, मशीन पर अगरबत्ती निर्माण, उसे सुखाने, संग्रहित करने की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8839542410 या 9755917027 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय निदेशक, ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
मुख्यमंत्री ने पीएम आवास के हितग्राहियों को दी चाबी
December 13, 2024