मगरलोड
मगरलोड थाना क्षेत्र के गांव में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को आज न्यायालय में पेश करेगी.
मगरलोड थाना पुलिस ने बताया कि महिला 1 जून की शाम शौच के लिए तालाब गई थी. इसी दौरान चंपेश्वर साहू उसका पीछा करते हुए पहुंच गया. फिर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाया.
किसी तरह दुष्कर्मी से बचकर महिला घर पहुंची. घटना के बाद से वह सहमी हुई थी. किसी तरह हिम्मत कर घटना के बारे में परिजनों को बताई. इसके बाद थाना पहुंचकर आरोपी चंपेश्वर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि दुष्कर्म के आरोप में चंपेश्वर साहू को गिरफ्तार किया है. उसे जुडिशल रिमांड पर लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है.