लुधियाना : कांग्रेस ने लहराया परचम, 95 में से 62 सीटें जीती
लुधियाना : लुधियाना नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने परचम लहराया है. 95 सीटों में से 62 सीटों पर कब्जा जमा कर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. वहीं लोक इंसाफ पार्टी को 7, आम आदमी पार्टी को 1, आजाद उम्मीदवार को 4 तथा अकाली दल को 11 तथा बाजपा के हिस्से 10 सीटें आईं हैं.
लुधियाना नगर निगम के तहत 95 वॉर्ड्स के लिए वोटिंग हुई थी. 500 के आसपास उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 60 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. पंजाब इलेक्शन कमिशन ने 25 फरवरी को लुधियाना नगर निगम चुनाव में वॉर्ड 44 के बूथ नंबर 2 और बूथ नंबर 3 में दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए थे. गौरतलब है कि नगर निगम की 95 सीटों पर कुल 494 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
वार्ड नं 1 से शिअद की दिव्या 14 वोट से जीती, वार्ड नं 2 से शिअद के गुरमेल सिंह 20 वोट से, वार्ड नं 3 से कांग्रेस की पल्लवी विनायक 378 वोट से, वार्ड नं 8 से बीजेपी के यशपाल 486 वोट से, वार्ड नं 13 से कांग्रेस की मनदीप कौर 810 वोट से, वार्ड नं 14 से कांग्रेस के कुलदीप जंदा 1422 वोट से, वार्ड नं 15 से कांग्रेस की कंचन मल्होत्रा 941 वोट से विजयी रही.
वहीं वार्ड नं 16 से कांग्रेस के उमेश शर्मा 3074 वोटों से, वार्ड नं 17 से शिअद की जसमीत कौर 240 वोटों से, वार्ड नं 19 से कांग्रेस की मनीषा तापरियां 2864 वोट से, वार्ड नं 20 से कांग्रेस के नवनीत सिंह 907 वोट से, वार्ड नं 23 से कांग्रेस की संदीप कुमारी 2517 वोट से विजयी रहे.