लाइफस्टाइल

Health Tips: दांत के दर्द को मात देने अपनाएं ये घरेलू नुस्ख़े

रायपुर

कहते हैं दांत दर्द से पीड़ादायी कोई दर्द नहीं होता. अब इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो वही बता सकता है, जिसने ख़ुद कभी दांत दर्द का सामना किया हो. दांत दर्द की सबसे बुरी बात यह है कि जब दर्द होने लगता है, तो पता नहीं लगता किस दांत में दर्द हो रहा है और उस वक़्त यदि डेंटिस्ट आपकी पहुंच में न हो, तो कैसे इस दर्द से घर पर ही राहत पाएं, जानिए ये उपाए.

lg.php?bannerid=164&campaignid=44&zoneid=53&loc=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fteeth pain%2F&referer=https%3A%2F%2Flalluramलौंग

लौंग में ऐंटी-इन्फ़्लैमेटरी, ऐंटी-बैक्टीरियल, ऐंटी-ऑक्सिडेंट और अन्य कई ऐसे गुण होते हैं, जो दांतों के दर्द को ठीक करते हैं और इंफ़ेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं. लौंग को दांत के बीच दबाकर रखें या फिर लौंग के तेल को कॉटन बॉल में रखकर उसे दर्द दे रहे दांत पर रखें. इससे कुछ ही मिनटों में दर्द का एहसास कम होने लगेगा.

नमक का पानी
एक ग्लास कुनकुने पानी में नमक मिलाकर दो से चार बार कुल्ला करने से भी दांत दर्द में राहत मिल सकती है. इससे दांत के आसपास के हिस्से में आई सूजन कम होती है और इंफ़ेक्शन पैदा करनेवाले बैक्टीरिया भी नष्ट होते हैं.

ऑयल पुलिंग तकनीक
ऑयल पुलिंग की मदद से भी आप दांत दर्द की छुट्टी कर सकते हैं. यह प्राचीन आयुर्वेदिक तरीक़ा आजकल पश्चिमी देशों में काफ़ी चलन में है. असल में यह तेल से कुल्ला करने जैसा ही है. तिल का तेल, नारियल का तेल या अपनी पसंद का अन्य कोई भी तेल लें और मुंह में डालकर 10 से 15 मिनट तक मुंह में घुमाएं. उसके बाद इसे थूक दें. कुनकुने पानी से मुंह को साफ़ करें और कुछ देर तक कुछ भी न खाएं. ध्यान रहे कि ऑयल पुलिंग के वक़्त मुंह में लिए गए तेल को पिए नहीं. यह न केवल दांत दर्द ठीक करता है, बल्कि मुंह की दुर्गंध को भी कम करता है.

अमरूद के पत्ते
मज़बूत दांत पाने के लिए अमरूद खाएं, यह तो आपने सुना ही होगा. अमरूद में कुछ ऐसे गुण होते हैं, जो दांतों को मज़बूत बनाते हैं और दर्द को कम करते हैं. जब तेज़ दर्द परेशान करे, तो अमरूद के तीन-चार पत्तों को अच्छी तरह साफ़ करके पानी में नमक के साथ डालें और 5 मिनट उबालें. इस उबले पानी को छानकर दिन में दो बार कुल्ला करें. दर्द कुछ ही घंटों में ग़ायब हो जाएगा. दर्द को कम करने के लिए पिपरमेंट टी भी पी सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=K53XDz4E92I&t=75s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button