छग: राजधानी के इस अस्पताल में मिलेंगी ऐसी सुविधा, जो शायद पूरे देश में अबतक नहीं मिलती : डॉ पुनीत गुप्ता
रायपुर, मार्च के अंतिम सप्ताह तक राज्य सरकार द्वारा बनाया जा रहा डीकेएस अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। 90 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस अस्पताल में अत्याधुनिक सर्वसुविधाएं मरीज के परिजनों व मरीजों को मिलेगी।
प्रेस क्लब रायपुर में आज रूबरू कार्यक्रम में पहुंचे डी के एस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता ने बताया कि हजारों स्टाफ से परिपूर्ण, सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल, सभी विभाग में 3 से अधिक डॉक्टर, देश का पहला ऐसा अस्पताल जिसमें निमोटिक वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम होगा। जिससे अस्पताल का पूरा कचरा ट्यूब के माध्यम से एक जगह एकत्रित होगा। साथ ही साथ मरीजों के लिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन में टेबलेट कोरियर ब्वॉय होंगे। जो मरीजों के पास जाकर टेबलेट से रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिससे मरीजों को ओपीडी जैसी लाईनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी।
मरीजों की जानकारी के लिए 30 मानिटर लगेंगे। जिसमें मरीज का नाम वार्ड नंबर सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। इस हॉस्पिटल में 9 अत्याधुनिक एंबुलेंस रखी गई है जिनमें कैमरे लगे है जिसके माध्यम से अस्पताल में बैठे डॉक्टर एंबुलेंस में मरीज की स्थिति का जायजा ले सकेंगे। मरीज के परिजनों के लिए अस्पताल में फुड जोन के साथ-साथ किड्स जोन उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल बीपीएल, संजीवनी,स्मार्ट कार्ड व ईएसआई के मरीजों के लिए नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।