छत्तीसगढ़
सक्ती: सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में निकाली हसदेव बचाओ रैली, मुख्यमंत्री के नाम सक्ती एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में सक्ती में हसदेव बचाओ रैली निकाली गई , मुख्यमंत्री के नाम सक्ती एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लिखा है की हसदेव के पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिससे छत्तीसगढ़ में पर्यावरण का पारिस्थितिकी संतुलन बिगड़ जाने से तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाने की संभावना है। पेड़ों की कटाई से जंगल में रहने वाले जंगली जानवर शहरों में प्रवेश करेंगे जिससे आम लोंगों का जीवन खतरे में आ जाएगा। साथ ही, जिले में हसदेव परियोजन से सिंचाई होता है।