देशबड़ी खबरें

67 की उम्र में अनुराधा पौडवाल को हुई 45 साल की बेटी ? 50 करोड़ का ठोंका केस

नई दिल्ली (Fourth Eye News)  गायिका अनुराधा पौडवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है । खबर भी ऐसी जिसे सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं । दरअसल तिरुवनंतपुरम (केरल) में रहने वाली 45 साल करमाला मोडेक्स नाम की महिला ने सिंगर अनुराधा पौडवाल को अपनी मां बताया है । यही नहीं इसको लेकर करमाला ने जिला फैमिली अदालत में अनुराधा पौडवाल के खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया है और उन्होने अनुराधा पौडवाल से 50 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है ।

 

करमाला ने मीडिया को बताया है कि करीब 5 साल पहले उनके पिता ने मरने से पहले उसे ये सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि मेरी बायलॉजिकल मां अनुराधा पौडवाल हैं । पिता ने मरने से पहले मुझे बताया कि मैं उस वक्त 4 दिन की थी, जब उन्होंने मुझे मेरे पालक माता-पिता पोंनाचन और अगनेस को सौंप दिया था । करमाला की माने तो उनके पिता जिनका नाम पोंनाचन हैं वो आर्मी में थे और महाराष्ट्र में पदस्थ थे । वे अनुराधा के दोस्त भी थे। लेकिन बाद में उनका ट्रांसफर केरल हो गया।

करमाला ने ये भी खुलासा किया कि अनुराधा पोडवाल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे उस समय प्लेबैक सिंगिंग में व्यस्त थीं और बच्चे की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहती थीं । करमाला के वकील अनिल प्रसाद ने कहा कि करमाला जिस बचपन और जिंदगी की हकदार थीं,  उन्हें उससे दूर रखा गया। करमाला के वकील ने दावा किया कि अगर पौडवाल दावे को खारिज करती हैं तो हम कोर्ट से डीएनए टेस्ट कराने की मांग करेंगे।

वहीं करमाला ने बताया कि इस सच के बारे में उनकी पालक मां अगनेस भी नहीं जानती थीं । हालांकि पोंनाचन और अगनेस के तीन बेटे हैं। उन्होंने करमाला को अपनी चौथी संतान के रूप में पाला । 82 साल की अगनेस फिलहाल बिस्तर पर हैं और अल्जाइमर से पीड़ित हैं।

कौन हैं करमाला ?

करमाला तीन बच्चों की मां है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कई बार अनुराधा पौडवाल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन, उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। बात तब बिगड़ी जब करमाला का नंबर ब्लॉक कर दिया गया। करमाला ने कहा कि वे मेरी मां हैं और मैं उन्हें वापस पाना चाहती हूं । आपको बता दें कि करमाला के वकील अनिल प्रसाद के मुताबिक, तिरुवंतपुरम के फैमिली कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button