हवा में ही बास्केट बॉल स्टार कोबी ब्रायंट की हो गई मौत, सदमे में फैंस

नई दिल्लीः (Fourth Eye news) रविवार को लॉस एंजिलिस में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बास्केट बॉल के स्टार कोबी ब्रायंट की मौत हो गई, कोबी 41 साल के थे, और खेल से रिटायर हो चुके थे. बताया जा रहा है कि इस भयावह हादसे में 9 लोग मारे गए हैं. फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि ये हादसा किस वजह से हुआ है ।
घटना की जानकारी सामने आते ही उनके फैन्स में शोक की लहर है. रविवार को कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में यह हादसा हुआहादसा इतना भयानक था कि इसमें हेलिकॉप्टर में सवार कोई शख्स नहीं बच सका. जानकारी के मुताबिक घटना लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर की है जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. यह कोबी का प्राइेवट हेलिकॉप्टर था.
जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में हवा में आग लग गई थी जिसके बाद यह चक्कर खाता हुए नीचे झाड़ियों में आ गिरा. क्रैश की वजह से झाड़ियों में आग लग गई जिसके चलते बचाव दल को भी परेशानी हुई.