प्रियंका ने दी ब्रायंट और उनकी बेटी को दी श्रद्धांजलि

लॉस एंजिलिस(Fourth Eye News) में प्रियंका चोपड़ा ने ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी, ग्रैमी अवार्ड के दौरान कई सितारे मौजूद थे, इन सभी ने समारोह में बास्केट बॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी श्रद्धांजलि दी. इनमें डिप्लो, बिली रे साइरस, लिल नेस एक्स, कॉमन और प्रियंका शामिल हैं।
ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री ने अपने नाखून पर 24 लिखा था।
https://news.4rtheyenews.com/basketball-star-kobe-bryant-dies-in-air-fans-in-shock/
https://www.instagram.com/p/B7zKiVTJ6NF/?utm_source=ig_web_copy_link
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले मांबा इसके साथ ही प्रियंका ने उनकी तस्वीर भी साझा की। यह नंबर ब्रायंट से जुड़ा है, जिन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए 20 साल तक खेला था और साल 2016 में वे रिटायर्ड हुए थे।
वहीं ग्रैमी 2020 में आने के दौरान अभिनेत्री ने अपने पति निक जोनस के हाथ को थाम रखा था। प्रियंका ने राल्फ एंड रूसो की डिजाइन की हुई ड्रेस पहना था।