देशबड़ी खबरें

Coronavirus: दिल्ली में 3 भर्ती, इन प्रदेशों में भी संदिग्ध

नईदिल्ली, (Fourth Eye News) मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, दिल्ली में कोरोना के संदिग्ध मिले हैं. जिन्हें डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक हमारे सामने कोरोना वायरस के तीन केस आए हैं. तीनों मरीजों का इलाज चल रहा है और उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चीन के यात्रा करने वाले 3 व्यक्तियों को कोरोना वायरस के संभावित जोखिम के लिए आरएमएल हॉस्पिटल के एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

सैंपल पुणे भेजे

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि तीनों संदिग्ध मरीजों की उम्र 24 से 48 साल के बीच है और उन्हें सोमवार को भर्ती कराया गया है और उनके सैंपल लेकर आईसीएमआर-एनआईवी पुणे प्रयोगशाला भेज दिया गया है. इनमें से 2 दिल्ली और एक एनसीआर का निवासी है. तीनों मरीजों को बुखार के साथ-साथ सर्दी और खांसी जैसी श्वसन संबंधी समस्याएं हैं और वे ऐसे मामलों से निपटने के लिए खुद ही हॉस्पिटल आए थे.

ये भी पढ़ें – चीनी ‘कोरोना वायरस’ के हैदराबाद में तीन मामले

महाराष्ट्र में भी बढ़ा खतरा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है. फिलहाल मुंबई में चार और पुणे में 2 मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इनके अलावा पटना, जयपुर, बेंगलुरू, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में कुछ संदिग्ध मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनकी गहनता से जांच की जा रही है.

उज्जैन में भी मिला एक संदिग्ध मरीज

उज्जैन निवासी छात्र चीन के वूहान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और स्वदेश लौटा है. भारत के हवाईअड्डों पर जब चीन से लौट रहे लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई, उसके पहले ही वह उज्जैन आ चुका था. उसे सर्दी, जुकाम और बुखार की तकलीफ थी. कुछ दिन तक घर में रहने के बाद अब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वायरस की पुष्टि के लिए सैंपल को पुणे जांच के लिए भेजा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button