आज पेश होगा देश का बजट, देश की नजरें वित्तमंत्री पर

नईदिल्ली, (Fourth Eye News) देश की वित्तमंत्री आज अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही हैं. जबकि पूरे देश की नजरें इस बजट पर टिकी हुइं हैं. देश में जारी आर्थिक मंदी के बीच वर्ष 2020-21 के इस बजट को हमेशा की तरह काफी अहम माना जा रहा है.
इसके साथ ही इस बात की पूरी उम्मीद है कि वित्तमंत्री इनकम टैक्स में छूट की घोषणा करेंगी इसके साथ ही ग्रामीण इलाके और कृषि क्षेत्र के लिए कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं. बीते दशक के सबसे बड़ी आर्थिक मंदी झेल रहे भारत के लिए यह बजट काफी अहम है.
सरकारी सूत्रों और अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, वित्त मंत्री इस बजट में उपभोक्ताओं की मांग और निवेश को ध्यान में रखते हुए नया रास्ता खोलेंगी. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि निर्मला सीतारमण अपने बजट में देश के आर्थिक विकास और 2025 तक पांच ट्रीलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कुछ अहम घोषणा कर सकती हैं ।
संभावना है कि या तो इनकम टैक्स स्लैब में छूट दी जा सकती है या फिर सिर्फ अधिक आमदनी वालों के लिए अलग से टैक्स स्ट्रक्चर की घोषणा की जा सकती है। बीते साल सितंबर महीने में वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट टैक्स में छूट का ऐलान किया था। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद इनकम टैक्स में छूट की भी घोषणा की जा सकती है।
आर्थिक विशेषज्ञ ये भी मान कर चल रहे हैं कि सरकार आवास-ऋण, शिक्षा-ऋण में भी राहत दे सकती है। इससे लोग टैक्स बचाने के लिए निवेश की रकम बढ़ाएंगे साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर को भी मंदी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।