सुकमा: ट्रेक्टर पलटने से,एक की मौत 30 से अधिक घायल
सुकमा, (Fourth Eye News) सुकमा जिले के रामाराम में आयोजित मेले से ट्रेक्टर में सवार होकर लौट रहे लोग ट्रेक्टर पलटने से घायल हो गए। इस हादसे में लगभग 30 लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
सुकमा : मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रामाराम में तीन दिवसीय मेला लगा हुआ है। इस मेले में सुकमा के फुलबगड़ी क्षेत्र से लोग ट्रेक्टर में सवार होकर पहुंचे थे जहां से वे वापस घर लौट रहे थे इस दौरान केरलापाल के पास वाहन चालक की लापरवाही से वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस हादसे में टे्रक्टर में सवार तीस लोग घायल हो गए।
सुकमा : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 6 नक्सली गिरफ्तार
हादसे के बाद घायलो को उपचार के लिए सुकमा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में तीन लोगों की हालत नाजूक होने के चलते उन्हें मेडिकल कालेज डिमरापाल रिफर किया गया जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।