कानपुर: फांसी लगाने से हुई थी युवती की मौत
कानपुर ,(Fourth Eye News) शहर में बिठूर के बाकरगंज भिड़ैया में सोमवार शाम को किसान जंगली निषाद की बेटी ऋचा (18) की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। मंगलवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैं युवती के फांसी लगाने से हुई मौत का कारण बताया गया है,वहीं इस मामले मैं पुलिस स्लाइड भी बनवाएगी।
बिठूर के बाकरगंज भिड़ैया में सोमवार शाम को किसान जंगली निषाद की बेटी ऋचा (18) की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। जंगली ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर वह पत्नी प्रेमा और बेटे राजेश संग खेत में काम करने गए हुए थे। शाम करीब सात बजे प्रेमा घर वापस पहुंची तो ऋचा का शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला। उसके गले में निशान पड़े थे। कार्यवाहक थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैं युवती के फांसी लगाने से हुई मौत का कारण बताया गया है। इस मामले मैं पुलिस अब स्लाइड भी बनवाएगी।