दस वे राज्य, जो विधायकों को देते हैं सबसे ज्यादा वेतन
रायपुर (Fourth Eye News), मध्यप्रदेश-छ्त्तीसगढ़ में मंत्री विधायकों के वेतन-भत्ता को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हुई है। चार साल पहले साल 2016 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने विधायकों पर मेहरवानी दिखाई थी। उस दौरान विधायक और मंत्रियों के वेतन भत्ते बढ़ाए गए थे। विधायकों के वेतन भत्ते 71 हजार से 1.10 लाख किए गए। जबकि मुख्यमंत्री का वेतन 1.43 लाख से बढ़कर दो लाख रुपए, विधानसभा अध्यक्ष का वेतन 1.20 से बढ़कर 1.85 लाख, मंत्रियों का वेतन 1.20 लाख से बढ़कर 1.70 लाख और राज्य मंत्रियों का वेतन 1.03 लाख से 1.50 लाख रुपए किया गया था।
आइए आपको बताते हैं कि देश के कौन से राज्य अपने मंत्री विधायकों को सबसे ज्यादा वेतन देते हैं ।
यहां पहले नंबर पर है तेलंगाना जो विधायकों को तेलंगाना 2.50 लाख रुपए वेतन देता है,
जबकि दिल्ली में 2 लाख दस हजार,
उत्तर प्रदेश 1 लाख 87 हजार,
महाष्ट्र 1लाख 70 हजार,
जम्मू कश्मीर 1 लाख 60 हजार,
उत्तराखंड 1लाख 60 हजार,
आन्ध्र प्रदेश 1 लाख 30 हजार,
हिमाचल प्रदेश 1 लाख 25 हजार,
राजस्थान 1 लाख 25 हजार,
गोवा 1लाख 17 हजार
यहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ 14वें नंबर पर आते हैं, जहां विधायकों को 1 लाख 10 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाता है ।