मध्य प्रदेश: 4 विधायक अभी भी लापता; कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, पुराने मंत्रियों की छुट्टी होगी

भोपाल.(Fourth Eye News) कमलनाथ सरकार सियासी उठापटक के बाद असंतोष समाप्त करने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार कर सकती है। इससे पहले दिग्विजय और सिंधिया समर्थक कुछ मंत्रियों को छुट्टी हो सकती है। इसके बाद सहयोगी दलों और निर्दलीय विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। इसमें ऐंदल सिंह कंषाना और बिसाहू लाल सिंह का नाम शामिल है।
अच्छी फसल ने तीखी मिर्च को मीठी बना दिया भोपाल
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के घटनाक्रम में जिन विधायकों के नाम चर्चा में आए थे, उनमें से वापस लौटे विधायकों के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रियों की मौजूदगी में लंबी बैठक की है। इसमें मंत्रियों और विधायकों ने भाजपा पर पलटवार की रणनीति पर गंभीर मंथन किया, लेकिन इसे बेहद गोपनीय रखा जा रहा है। बैठक में अब तक लापता कांग्रेस के 3 विधायकों बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग और रघुराज सिंह कंषाना को लेकर भी चिंता जताई गई।
इधर, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर हॉर्स ट्रेडिंग के लिए जिम्मेदार 5 भाजपा नेताओं के नाम गिनाए हैं। दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा है
भाजपा में इस horsetrading के लिये ज़िम्मेदार
१- शिवराज चौहान
२- नरोत्तम मिश्रा
३- संजय पाठक
४- विश्वास सारंग
५- भूपेन्द्र सिंहमोदिशाह जी कल धन आप की पार्टी में ही है आप विदेशों में कहाँ ढूँढते हो!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020