बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
वंडर वुमेन की बहुत बड़ी फैन हैं यामी गौतम और बनना चाहती हैं ऐसा
अभिनेत्री : यामी गौतम का कहना है कि हर लडक़ी में सुपरपावर है जो उसे मजबूत और विशेष बनाती है। ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेश मुंबई सिटी फिनाले में जज करने के दौरान ‘काबिल’ की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं वंडर वुमेन की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और मेरे पास जूते भी हैं। मेरी तमन्ना है कि मैं एक दिन उसके जैसी बनूं, वह गजब की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह सब कुछ एक लडक़ी के बारे में है। मुझे ऐसा लगता है कि हर लडक़ी में एक सुपरपावर है जो उसे मजबूत, विशेष और अद्वितीय बनाती है और मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि हमें इसे दुनिया को दिखाना चाहिए और क्यों नहीं?’’
फिनाले की प्रतिभा के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘इन युवा बच्चों और उनके विश्वास को देखना अद्धभुत है। जब मैं 18 साल की थी, मैं मंच पर अकेले प्रस्तुति देने के लिए अपना नाम भी नहीं ले सकती थी।’’