अक्षय कुमार ने इस वजह से रखे हैं छोटे बाल
अक्षय कुमार बॉलिवुड के एक वर्सेटाइल ऐक्टर हैं और अपने रोल्स और लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं। इन दिनों बॉलिवुड के खिलाड़ी अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इस दौरान वह काफी छोटे बालों में नजर आ रहे हैं। जब से खिलाड़ी कुमार ने यह नया लुक अपनाया है, फैन्स इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि उन्होंने यह लुक क्यों रखा है।
अब अक्षय ने खुद ही अपने छोटे बाल रखने के के कारण का खुलासा किया है। दरअसल, ऐसा अक्षय ने अपनी अगली फिल्म केसरी के लिए किया है। अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि केसरी में अक्षय कुमार छोटे बालों में नजर आने वाले हैं, तो बता दें आप गलत हैं। केसरी में अक्षय का लुक जारी हो चुका है और इसमें वह कुछ ऐसे नजर आ रहे हैं
दरअसल, इस फिल्म के लिए अक्षय को बड़ी सी पगड़ी पहननी पड़ती है और बड़े बालों के कारण इसमें उन्हें काफी दिक्कत होती है। इस परेशानी से बचने के लिए अक्षय ने बाल छोटे कराए हैं। अक्षय ने पीरियॉडिक ड्रामा केसरी की शूटिंग शुरु कर दी है। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं।