देशबड़ी खबरेंविदेश

महासचिव गुटेरेस ने कहा- कोरोना दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़ा संकट

न्यूयॉर्क. (Fourth Eye News) संयुक्त राष्ट्र ने कोरोनावायरस महामारी पर चिंता जताई है। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को यूएन की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि कोरोना से दुनिया में हर किसी को खतरा है। इसका अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है, जिससे मंदी आएगी। बीते समय में ऐसी कोई समस्या पैदा नहीं हुई है। इससे अस्थिरता, अशांति और संघर्ष बढ़ रहा है। तथ्यों पर गौर करें तो यकीन हो जाएगा कि यह महामारी दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती है।

गुटेरेस ने कहा कि कोरोना से मजबूती और असरकारी ढंग से निपटने की जरूरत है। ऐसा तब संभव होगा जब सभी देश राजनीति भूलकर एक साथ आएं और यह समझें कि इससे मानवता को खतरा है।

दुनिया के नेताओं के संपर्क में हूं: गुटेरेस

यूएन प्रमुख ने कहा कि वे महामारी को लेकर दुनिया के नेताओं के संपर्क में हैं। एकमत यही है कि पूरी दुनिया एक साथ इस बीमारी की चपेट में हैं और हमें साथ मिलकर ही बाहर निकलना होगा। समस्या यह भी है कि इससे बाहर आने का व्यावहारिक तरीका क्या होगा। इससे निपटने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। हम धीरे-धीरे सही दिशा में बढ़ रहे हैं, वायरस को हराना और लोगों की मदद करनी है तो हमें और भी बहुत कुछ करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button