देशबड़ी खबरें

Corona Update in India : देश में 59 हजार से ज्यादा नए मरीजों के साथ ही आंकड़ा 32 लाख के करीब पहुंचा, 66 हजार मरीज हुए ठीक

Corona Update in India: कोरोना वायरस का आतंक कम होता नहीं दिख रहा है, देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 59 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं, हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत में 60 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे थे. इसके बाद 59 हजार मामले मिलने से थोड़ी राहत जरूर है.

इससे भी बड़ी राहत की बात यह है कि इन्हीं 24 घंटों के भीतर 66 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की तादात में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी 58, 546 तक पहुंच गया है ।

पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 59,696 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद देश में मरीजों की कुल संख्या 31 लाख 64 हजार 881 हो गई है. वहीं देश में फिलहाल 7 लाख 2 हजार 669 एक्टिव केस हैं. इसके साथ देश में रिकवरी रेट भी बढ़ा है. पिछले 24 घंटों के भीतर ही देश में 66 हजार 306 मरीज ठीक भी हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24 लाख 3 हजार 101 हो गई है. जबकि इसी दौरान 854 नए मरीजों ने दम तोड़ दिया ।

Corona Update in Maharashtra (India )

आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र ही है, जहां अबतक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 7 लाख के करीब पहुंच गई है. इनमें से 1 लाख 68 हजार 398 एक्टिव के हैं. जबकि महाराष्ट्र में इस बीमारी से 212 नई मौतों के साथ ही कुल आंकड़ा 22,446 तक पहुंच गया है ।

Corona Update in Tamilnadu (India )

वहीं देश में कोरोना प्रभावितों में दूसरे नंबर पर तमिलनाडू है जहां कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 85 हजार 352 है । पिछले 24 घंटो में भी तमिलनाडू में 5967 नए मरीज मिले हैं. यहां मरने वालो की तादात भी 6614 हो गई है ।

Corona Update in Delhi (India )

अब अच्छी खबर दिल्ली के लिए है, जो देश के टॉप-5 कोरोना प्रभावित प्रदेशों से बाहर आ गया है, दिल्ली में लगातार मामले कम हो रहे हैं, लेकिन अब भी यहां एक्टिव केस पिछले कई दिनों से 11 और 12 हजार के बीच हैं. मतलब जितने मरीज ठीक हो रहे हैं उतने ही मरीज दोबारा आ रहे हैं और यह आंकड़ा 11 हजार से नीचे नहीं जा रहा है । दिल्ली में कुल मामले 1 लाख 62 हजार 527 हैं इनमें से फिलहाल 11626 एक्टिव केस हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी 4313 हो चुकी है ।

 

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button