Corona update in Chhattisgarh: पहली बार मिले 1136 नए मरीज, हर दिन औसतन 3 मौत
Corona update in Chhattisgarh: कोरोना वायरस ने छत्तीसगढ़ में भी रंग दिखाना शुरू कर चुका है. अब टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही हर दिन मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में पहली बार एक हजार से ज्यादा मामले मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर में ही मिले हैं.
पिछले 24 घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ में 1136 केस मिले हैं जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 8424 तक पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में कुल मामले 22054 हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में 9 लोगों ने दम भी तोड़ दिया जिसके बाद प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है और अब यह बढ़कर 206 तक पहुंच गया है.
Corona update in Chhattisgarh:
राजधानी में इस दौरान कोरोना के 298 और प्रदेश में 1136 केस आए हैं। रायगढ़ में भी पहली बार 125 मरीज मिले हैं। रायपुर में 4, काेरबा व कांकेर में एक-एक समेत 6 मरीजों की मौत भी हुई है। नए मरीजों के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 22054 व रायपुर में 7663 पहुंच गई है।
विभिन्न अस्पतालाें से 493 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। एक्टिव केस 8424 है। जबकि मृतकों की संख्या 204 पहुंच गई है। रायपुर में 109 कोरोना मरीजों की जान गई है, जो कि प्रदेश में आधे से ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। केवल 79 दिनों में 207 से ज्यादा मौत भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात है। रोजाना औसतन 3 लोगों की जान जा रही है।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े