जिले में साढ़े 5 हजार से अधिक बेसहारा लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित

सागर.(Fourth Eye News) सागर जिले में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं रहना चाहिए जिसके पास खाद्यान्न न हो। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है। इन्हीं निर्देशों के पालन में जिले के बेघर, बेसहारा परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न, भोजन के पैकेट दिए जा रहे है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र वायकर ने बताया कि जिले में 5656 हितग्राहियों को 271.56 किलोग्राम, गेंहू, 56.56 किलोग्राम चावल वितरित किया गया है। इसी प्रकार 5412 हितग्राहियों को सामूहिक किचन के माध्यम से भोजन पैकेट दिए गए।
तहसीलवार जिले के हितग्राहियों को दिए गए खाद्यान्न में सागर नगर में 1530 हितग्राहियों को, सागर ग्रामीण में 680 हितग्राहियों को, जैसीनगर में 310 हितग्राहियों को, राहतगढ़ में 400 हितग्राहियों को, बण्डा में 313 हितग्राहियों को, शाहगढ़ में 277 हितग्राहियों को, रहली में 270 हितग्राहियों को, गढ़ाकोटा में 380 हितग्राहियों को, खुरई में 138 हितग्राहियों को, मालथौन में 356 हितग्राहियों को, देवरी में 344 हितग्राहियों को, केसली में 168 हितग्राहियों को, बीना में 490 हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया गया है।