मनी
वाशिंगटन ; अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, एशियाई बाजारों पर असर
वाशिंगटन ; अमेरिकी बाजार में सोमवार को साल 2011 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को डाउ जोन्स 1175 अंक टूटकर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार के बड़ी गिरावट के साथ बंद होने का असर एशियाई बाजारों पर साफ नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी नजर आ रही है। अमेरिकी बाज़ार में गिरावट का ये दौर पिछले हफ्ते से शुरू हो हुआ था। अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर उठाई जा रही चिंताओं का असर निवेशकों के मनोबल पर पड़ा है। इसकी वजह से अमेरिकी बाजार कमजोर हुआ है।