नईदिल्ली शेयर बाजार में बूम-बूम: सेंसेक्स की ट्रिपल सेंचुरी, निफ्टी ने भी लगाया शतक

नई दिल्ली : हफ्ते के तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजारों ने दमदार पारी खेलने शुरू कर दिया है. शुरुआती 250 अंक की तेजी के बाद सेंसेक्स ने तिहरा शतक जड़ दिया है. सेंसेक्स इस वक्त 350 प्वाइंट चढक़र कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी ने भी शतक जड़ दिया है और 102 अंकों की तेजी के साथ 10200 के अहम स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है. आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी. बाजार की तेजी में मिडकैप इंडेक्स भी 150 अंक उछल गया. शुरुआती मिनटों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.94 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.26 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.सेंसेक्स की ट्रिपल सेंचुरी
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 343 अंक की तेजी के साथ 33,339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक की तेजी के साथ 10,222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिडकैप में अच्छी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक चढ़ा है.
सभी इंडेक्स हरे निशान मेंसेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी इंडेक्स इस वक्त हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी बैंकों के शेयर्स में देखने को मिल रही है. बैंक (0.89 फीसदी), ऑटो (0.42 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.75 फीसदी), एफएमसीजी (0.33 फीसदी), आईटी (0.51 फीसदी), मेटल (0.87 फीसदी), फार्मा (0.79 फीसदी) और रियल्टी (0.95 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है.
दिग्गजों ने दिखाया दम
निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 44 हरे निशान में और 6 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर्स में है. हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचयूएल, हीरो मोटो और विप्रो 1-0.2 फीसदी तक गिरे हैं.
मिडकैप शेयर भी उछले
मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक, ओबेरॉय रियल्टी और बैंक ऑफ इंडिया 3.9-2.8 फीसदी तक उछले हैं. वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में संगम इंडिया, कोहिनूर फूड्स, वेंकीज, वी-मार्ट रिटेल और लिप्सा जेम्स 6.7-5.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.