धर्म
दुर्ग : बटंग गांव में बरगद के पेड़ के आंदर विराजमान हैं ‘शिव’
भिलाई : भिलाई चरोदा के पास बटंग गांव में शिवजी का प्राचीन मंदिर है, ये मंदिर एक तलाब के पास मौजूद है, जहां बरगद के वृक्ष के अंदर मे शिव विराजमान हैं, इस शिव मंदिर को डोंगेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि ये शिवलिंग कई वर्षों से वृक्ष के अंदर मौजूद है, जिसके बारे में कई तरह की मान्यताएं हैं, लेकिन ये शिवलिंग कब और कैसे यहां पहुंचा, इसके बारे में आजतक कोई नहीं बता पाया है, यहां पर सावन और महाशिवरात्री की पावन पर्व पर महाभोग विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जाता है, इन दोनों ही पर्व पर दूर दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, कहा जाता है कि सावन और शिवरात्री के पर्व पर इस शिवलिंग के दर्शन करने मात्र से लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं ।