रमन मन्दिर वार्ड वासियों को पीलिया होने की शिकायत पर अधिकारीयो सहित शहर के अध्यक्ष दुबे संग विधायक जुनेजा ने किया वार्ड का दौरा
रायपुर। गुरुवार को उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने क्षेत्र के रमन मन्दिर वार्ड में लोगो से जनसम्पर्क किया लोगो से भेट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए विधायक जुनेजा अपने क्षेत्र की जनता के लिए सदैव अग्रसर रहते है।
क्षेत्र में चार लोगों को गंदे पानी के कारण पीलिया होने की सूचना मिलने पर विधायक जुनेजा ने पिलियाग्रस्त पीड़ितों से भेट कर हालचाल जाना और और निगम अधिकारियों को पिलिया की दवाई वितरित करने के लिए निर्देशित किया और निगम अधिकारियों के संग जुनेजा ने एक एक गलियों में लोगो से भेट किये रहवासियों के नालियों की जाम की समस्या पर सफाई के निर्देश व पॉइप लाइन लीकेज नालियों का पानी पॉइप लाइन में मिल जा रही है जिससे गंदा पानी लोगो तक पहुच रही हैं और लोगो मे पीलिया की गम्भीर बीमारी लोगो मे फैल रही है, विधायक जुनेजा ने क्लोरीन की गोली व पिलिया की दवाई वितरण के लिए अधिकारियों को प्राथमिकता में लेकर करने को कहा साथ ही नालियों में ब्लीचिंग पावडर डालने के लिए भी कहा और क्षेत्र के रहवासियों द्वारा पानी की पूर्ति नहि होने से रोजमर्रा की दिनचर्या प्रभावित होती है जिसका निराकरण करते हुए अलग अलग क्षेत्र में नल कनेक्शन देने के लिए निर्देशित किया।
राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए सम्बंधित अधिकारी को सूचित किया ताकि मजदूर कार्ड बनने में किसी भी प्रकार की समस्या न हों, टूटे घरों को मुआवजा देने के लिए पटवारी को सूचित किया साथ ही निर्माणाधीन ओपन जिम का भी निरक्षण किया। विधायक एवम जिलाध्यक्ष कांग्रेस ने समस्याओं को जल्द ही निराकरण करने के लिए आस्वस्त किया इस दौरे में जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस गिरीश दुबे जी , जोन कार्यपालन अभियंता विनोद देवांगन, स्वास्थ्य विभाग के रवि लवानिया,जल विभाग के सहायक अभियंता देशलहरा,सफाई इंस्पेक्टर राजेश नायक एवं प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी, कमल धृतलहरे,विजय सिक्का, श्याम सिक्का,सागर तांडी ,सेवक महानद प्रमुख रुप से उपस्थिति थे।