वीडियो: क्रूरता की हद: ‘प्रेम लीला’ में लीन, नाग-नागिन के फर्से से दो टुकड़े कर दिए, बेटा बोला अब्बू कमाल कर दिया

राजगढ़. (Fourth Eye News) मध्यप्रदेश के राजगढ़ में क्रुरता की हदें पार करने वाला वीडियो सामने आया है, यहां सुठालिया गांव में एक नाग-नागिन के जोड़े को फरसा मारकर दो टुकड़ों में बांट दिया गया.
वो भी उस वक्त जब ये जोड़ा ब्रीडिंग कर रहा था। तभी जाकिर खान नाम के शख्स ने फर्से से हमलाकर दोनों के सिर काट दिए । यही नहीं, उसका बेटा वीडियो बनाता रहा। बेटा पिता की इस करतूत पर कह रहा है कि वाह! अब्बू, आपने ताे कमाल कर दिया । एक बार में दोनों को काट दिया ।
इसके बाद उसी शख्स के बेटे ने इस वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उसके घर में रखा अवैध फर्सा भी बरामद कर लिया । ये घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है ।
जिले के सुठालिया कस्बे के गढ़ी मोहल्ले में जाकिर खान रहता है । जहां दोपहर के वक्त उसके घर के आंगन में ब्रीडिंग करते हुए नाग-नागिन पहुंच गए, ये दोनों करीब छह फीट लंबे थे. जाकिर खान इस जोड़े को देखकर फर्सा लेकर आ गया और उसने घात लगाकर नाग-नागिन पर हमला कर दिया । जाकिर के एक वार में नाग-नागिन के सिर कटकर अलग हो गए. इसके बाद जाकिर ने कई बार नाग-नागिन पर वार किए ।
https://www.facebook.com/4rtheyenews/videos/541114746815415/
जब जाकिर इस नाग नागिन के जोड़े को क्रुर तरीके से मार रहा था, उसी दौरान उसका बेटा वीडियो बनाता रहा और अपने पिता की तारीफ करता रहा । इसके बाद वीडियो में जाकिर मरे हुए नाग-नागिन पर केरोसिन डालता नजर आ रहा है ।
जब इस जोड़े पर केरोसिन डाला गया तब नाग-नागिन में फिर से हरकत होती है और वे तड़पने से लगते हैं । दोपहर की घटना का वीडियो शाम को राजगढ़ पुलिस के पास पहुंच गया । पुलिस ने देर रात बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। चीफ कंजरवेटिव रवींद्र सक्सेना बताया कि दोनों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।