बॉलीवुड

राजनीतिक मुद्दों पर विचार न रखने का मतलब यह नहीं कि कुछ जानती नहीं हूं: कटरीना कैफ

बॉलिवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ कहती हैं कि अगर वह कभी भी किसी सरकार से जुड़े मामले, किसी खास समस्या और राजनितिक मुद्दों पर अपने विचार न रखें तो इसका मतलब यह नहीं है कि संबधित मुद्दे पर उनका अपना कोई मत नहीं है। यह जरूरी नहीं है कि पब्लिक प्लैटफॉर्म पर हर मामले में वह अपनी प्रतिक्रिया दें।
कटरीना से पूछा गया कि आमतौर पर कई अभिनेत्रियों से जब देश-दुनिया में चल रहे इशू को लेकर सवाल किया जाता है तब वह विचारहीन हो जाती हैं, उनका जवाब होता है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस पर आप क्या कहेंगी? कटरीना लड़कियों की शिक्षा से जुड़े एक प्रोग्राम में पहुंची थी। इस मौके पर उन्होंने कहा, मैं उस विषय पर जरूर बात करूंगी जिस पर मेरा विश्वास है, जैसे आज का मौका लड़कियों की शिक्षा से जुड़ा था, इसलिए मैं यहां आ गई।
कटरीना आगे कहती हैं, इस सवाल को मैं ठीक तरह नहीं समझ पा रही हूं, लेकिन कई बार जब कोई मुद्दा राजनीति या सरकार से संबधित होता है, तब बहुत से ऐक्टर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, क्योंकि वह राजनीति से जुड़े नहीं होते इसलिए उन मुद्दों पर सच में बात नहीं करना चाहते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि जो ऐक्टर्स संबधित मुद्दों पर बात नहीं करते उनके पास अपने कोई विचार नहीं हैं।

Katrina Kaif e1513340306884
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कटरीना कहती हैं, किसी विषय और मुद्दे पर विचार होना और उसे पब्लिक प्लैटफॉर्म पर व्यक्त करने में बहुत अंतर है। मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकती क्योंकि सभी की सिचुएशन अलग-अलग होती है। मेरे लिए किसी मुद्दे पर विचारों का होना और उसे पब्लिक में कहना… दो अलग-अलग बातें हैं। कई बार किसी खास विषय या मामले में सही जगह और सही समय न होने की वजह से भी मैं अपने विचार नहीं व्यक्त करती हूं। जैसे आज मैं एक लड़कियों की शिक्षा से संबधित प्रोग्राम में आई हूं तो यहां इस मामले में बात कर रही हूं।
कटरीना कहती हैं, लड़कियों के मामले में विश्व स्तर पर बात करने के लिए कई मुद्दे हैं, जैसे वर्क प्लेस पर बराबरी का दर्जा, पुरुषों का महिलाओं के प्रति नजरिया और हम महिलाओं को खुद भी एक दूसरे का ध्यान रखने की जरूरत है। हाल ही में मैंने महसूस किया है कि हम अपने साथ काम करने वाली महिलाओं का ध्यान नहीं रखते हैं।
कटरीना इन दिनों शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। इसके अलावा वह रेमो डिसूजा की अगली भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म में ऐक्टर वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button