वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस में हलचल
वॉशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग- उन की मुलाकात के संबंध में व्हाइट हाउस अपनी तैयारियां करना जारी रखेगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा कि मुलाकात के लिए बातचीत जारी है, जिसके लिए प्योंगयांग के प्रस्ताव पर ट्रंप ने हामी भरी थी. सारा ने कहा, ”हम लगातार इसकी तैयारियां कर रहे हैं. निमंत्रण दिया गया और स्वीकार किया गया और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हें. हमारे पास अब भी इसके लिए कोई निश्चित समय या तारीख नहीं है.ÓÓ
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने भी इस पर एक संक्षिप्त बयान जारी करते हुए कहा, ”हम अमेरिका और डीपीआरके (डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया) की मुलाकात के कार्यक्रम के संबंध में आगे बढ़ते रहेंगे. यह ऐसा कुछ है जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने थोड़े समय पहले ही बातचीत की थी. हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और हम योजना बना रहे हैं.
मार्च में हुई थी पहल
मार्च के दूसरे हफ्ते में इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि किम जोंग उन से डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात कर सकते हैं. बातचीत की दिशा में प्योंगयांग से व्हाइट हाउस को चि_ी लिखी गई थी, जिसे मंजूर कर लिया गया. डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की पहली शर्त थी कि नॉर्थ कोरिया अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाए जिसे किम जोंग उन ने स्वीकार कर लिया. माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात मई माह में हो सकती है. वहीं चीन पहुंचे नॉर्थ कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन की ओर से कहा गया की वे अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार हैं.
ये खबर भी पढ़ें – पेइचिंग : चीन में किम जोंग उन ने लिया परमाणु प्रसार रोकने का संकल्प़
अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच लंबे वक्त से तनातनी
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर कई प्रतिबंध भी लगा दिए हैं. दोनों ही देश के प्रमुखों के बीच बयानी हमले भी लगातार जारी रहे. ट्रंप ने जहां किम जोंग उन को रॉकेट मैन का नाम दिया तो वहीं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने अमेरिका के राष्ट्रपति को पागल कहा था.