बीजापुर : कल बासागुड़ा थाना क्षेत्र के आउटपल्ली में नक्सलियों के लगाये आईईडी की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था एसटीएफ के जवान लक्षमैय्या गटपल्ली की मौत हो गई। जिसे आज प्रदेश के वन मंत्री महेश गागड़ा, कलेक्टर , एसपी सहित आला अधिकारियों ने दी शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई।
Please comment