बीजापुर : आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान गंभीर

बीजापुर: बीजापुर -भोपालपटटनम मार्ग पर नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल जवान का नाम लक्ष्मण राव है। सीआरपीएफ के 85वीं बटालियन में तैनात है। महादेव घाट के पास आईईडी की चपेट में आ गया। इधर घटना के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बल की टीम ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी है।
जगदलपुर : 3 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष डाले हथियार
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की कोंडागांव जिला पुलिस के समक्ष आज 3 नक्सलियों ने पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाये जानेे, परिवारिक जीवन यापन करने के उदे्श्य तथा शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज कोण्डागांव पुलिस के समक्ष मर्दापाल क्षेत्र में सक्रिय नक्सली सदस्यों चेतन सिंह सोढ़ी उर्फ रसूल उर्फ बोटी, गजराल यादव उर्फ राजसू तथा बाल सिंह उर्फ महेन्द्र सोढ़ी ने आईटीबीपी 41 वाहिनी हड़ेली में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है और दर्जनों बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।
रायपुर : मॉर्निंग वॉक में निकले रेलवे कर्मी की मिली खून से लथपथ लाश
रायपुर : बोरियाकला इलाके में आज सुबह सडक़ पर एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश देख लोग सकते में आ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान डीआरएम दफ्तर में कार्यरत एलडीसी राजू उर्फ राजेन्द्र खंडेलवाल के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद बताया कि मृतक डीआरएम कार्यालय डब्ल्यूआरएस कालोनी में सहायक ग्रेड-3 के रूप में कार्यरत था। बताया जाता है कि मृतक राजू उर्फ राजेंद्र खंडेलवाल अपनी विवाहिता पत्नी के साथ रेलवे कालोनी में रहता था। उसके चार बच्चे और विवाहिता पत्नी यहीं रहते हैं। मृतक की एक प्रेमिका भी है जो कि बोरियाकला इलाके में रहती है। मृतक की ओर से उसे तीन बच्चे हैं। मृतक दिन में अपनी पहली पत्नी के साथ रेलवे कालोनी में रहता था और रात में अपनी प्रेमिका और तीन बच्चों के साथ बोरियाकला में आकर रहता था। रोज की तरह वह कल रात भी बोरियाकला पहुंचा और खाना खाकर सो गया था। आज सुबह वह मार्निंग वॉक के लिए निकला था और इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। रास्ते में किसी अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार (संभवत: टांगी) से उसके गर्दन और सिर के पिछले हिस्से में प्राणघातक वार किया है। धारदार हथियार के हमले से राजू सडक़ पर ही गिर गया और उसकी जान निकल गई। इधर मार्निंग वॉक में निकले कुछ लोगों ने सडक़ पर खून से लथपथ व्यक्ति की लाश देखी तो सकते में आ गए। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक राजू उर्फ राजेंद्र खंडेलवाल है। इधर जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह पता चलते ही आरोपी भी पकड़ा जाएगा, बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी हुई थी।