महासमुंद : छड़ से भरी टै्रक्टर की ट्राली पलटी, दो की मौत एक गंभीर

महासमुंद : जिला के सरायपाली थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम बालसी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह छड़ से भरी एक टै्रक्टर की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दो की मौत हो गई और एक युवक को गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायपाली की ओर से छड़ लेकर आ रही ट्रैक्टर ग्राम बालसी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण ट्रैक्टर में बैठे हरीश रत्नाकर 17 वर्ष , अनिल रत्नाकर 19 वर्ष टै्रक्टर की ट्राली के नीचे दब गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अशोक रत्नाकर गंभीर रूप से घायल है। तीनों ही लोग ग्राम सुखापाली के निवासी बताये जा रहे है। इधर घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक सुरेश उर्फ गोलू मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।
महासमुंद : सडक़ हादसे में एक मृत
महासमुंद : शादी में शामिल होने आया फुलझर के एक ग्रामीण की सडक़ हादसे में मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल। पुलिस के अनुसार मनमोहन पीलूराम ध्रुव (50) और लीलाराम रामानंद कंवर (35) बागबाहरा बुधवार रात करीब 9 बजे शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी बागबाहरा-झलप मार्ग पर सुखरीडबरी-सिर्री के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे मनमोहन की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं लीलाराम घायल हैं उन्हें उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है।
ये भी खबर पढ़े