छत्तीसगढ़धमतरी

नगरी ; अजीत जोगी 16 फ रवरी को बोरई में किसान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे

नगरी ;   सिहावा विधानसभा  के अंतिम छोर पर बसे  ग्राम बोरई में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी  का  16 फरवरी दिन शुक्रवार को 1 बजे बोरई आगमन हेलिकॉप्टर से हो रहा है।जोगी किसानों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे ।  इस संबंध मे तैयारी का  जायजा लेने सिहावा  विधानसभा प्रभारी अमृत लाल नाग के अगुवाई में कार्यकर्ताओं की बैठक आहुत की गई।  इस दौरान सभी कार्यकर्ता ने एक जुट हो कर जोगी जी के ऐतिहासिक स्वागत करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आज से ही तैयारी शुरू करने की बात बोरई जोन के पदाधिकारियों ने कही।
बैठक में  धमतरी जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उत्तम साहू,  अजजा के जिला अध्यक्ष मदन मंडावी,  विधानसभा के सह प्रभारी एवं जिला कार्यकरणी  सदस्य उज्जवल सिंह समरथ, जिला उपाध्यक्ष अजजा डॉ ओम प्रकाश देशलहरे,  ब्लाक अध्यक्ष युवराज नेताम, रतन नेताम मंहामंत्री भानेद्र देवांगन उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,सुमित खंडेलवाल ब्लाक उपाध्यक्ष,  देवेंद्र कुमार धृतलहरे,  अहमद अली महामंत्री , धर्मेद्रसेन,  फिरोज खान सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button